लखनऊ, मई 11: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डीआरडीओ और एचएएल द्वारा द्वारा स्थापित कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों का दौरा किया। राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के हज हाउस में बनाए गए कोविड अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां 255 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में कोविड 19 से संबंधित मामलों का नियंत्रण करने में जितनी तत्परता दिखाई है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।