¡Sorpréndeme!

80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर कानपुर पहुंची ट्रेन

2021-05-11 2 Dailymotion



(west Bengal) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के स्टील प्लांट से Oxygen के चार टैंकर लेकर (jeevan rekha Express train ) जीवनरेखा एक्सप्रेस train कानपुर के जूही यार्ड पहुंची। टैंकर में भरी 80 टन Liquid Medical Oxygen में से Kanpur को 55 Metric ton Oxygen मिली। इसके अलावा 10 Metric ton oxygen इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज और पांच-पांच मीट्रिक टन रायबरेली. अमेठी और सुल्तानपुर जिले को भेजी गई।