¡Sorpréndeme!

Mothers Day: मिलिए सनी देओल की मां और पत्नी से, जो रहती हैं लाइमलाइट से बहुत दूर

2021-05-10 3 Dailymotion

नई दिल्ली। 'मदर्स डे' पर बहुत सारे सिने अभिनेताओं ने अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी मां को विश किया है लेकिन चलिए आज बात करते हैं उनकी, जो अपने बेटे और अपने पति के हर सुख-दुख में साए की तरह साथ तो रहती हैं लेकिन मीडिया के सामने बहुत कम नजर आती हैं, जी हां, आपने सही समझा यहां बात हो रही है गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल की, जिनकी मां प्रकाश कौर और पत्नी पूजा देओल मीडिया से काफी दूर रहती हैं।