The 1000-bed Madhav Seva Kendra Quarantine Center has started at Motilal Nehru Stadium in Rajdhani Bhopal. This center was inaugurated by CM Shivraj. During this, Union Petroleum Minister Dharmendra Pradhan was also present.
Corona ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है। Coronavirus थमने का नाम नहीं ले रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ इसके प्रसार को रोकने के लिए हर राज्य अपने अपने स्तर पर काम कर रही है। कहीं वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है तो कहीं बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। कोरोना के कारण Madhya Paredesh में भी बुरे हालात हैं। राज्य के CM Shivraj Singh Chauhan कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे प्रशासन के साथ लगे हुए हैं, इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal के Motilal Nehru Stadium में 1000 Beds वाले Quartine Centre की शुरुआत हो चुकी है.
#Bhopal #MP #Covid19