गोहाना. हरियाणा में गोहाना के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज से दुर्व्यवहार के आरोप में एक डॉक्टर सस्पेंड कर दिया गया। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। उक्त डॉक्टर का कहना है कि वीआईपी तुष्टीकरण के कारण मेरी सर्विस छीन ली गई। डॉक्टर के आरोप हैं कि, "मेरे मामले में बिना जांच किए ही भाजपा नेता की शिकायत पर मुझे सस्पेंड कर दिया गया।" डॉक्टर ने उपरोक्त बातें रोते हुए कहीं। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।