¡Sorpréndeme!

Himachal में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को Covid Pass से मिलेगा प्रवेश, DC देंगे मंजूरी

2021-05-07 4 Dailymotion

Himachal Pradesh में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए अब Covid Pass अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले सिर्फ Registration की ही व्यवस्था थी। अब Pradesh में DC के स्तर पर Covid Pass की अनुमति दी जाएगी। लोगों को covid19epass.hp.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। संबंधित जिले के डीसी उसे अप्रूव करेंगे। डीसी की तरफ से कोविड पास अप्रूव होते ही आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा।