¡Sorpréndeme!

Corona Virus: कोरोना के बाद मिकोर माइकोसिस का कहर, आंख, नाक और दिमाग पर करता है वार

2021-05-07 157 Dailymotion

क्या कोरोना से ठीक होने के बाद भी बीमारी के लक्षण इंसानी शरीर में बने रह सकते हैं. दरअसल कई मरीज़ों में इसके सबूत मिले हैं कि कोरोना नेगेटिव होने के बाद भी उनमें सिरदर्द, थकान और नर्व पेन जैसे लक्षण हैं. एसे मरीज़ों पर कोरोना के बाद मिकोर माइकोसिस ने कहर बरपा रहा है.यह नाक, आंख और दिमाग पर असर करता है. कई मरीजों की बीमारी के चलते आंख तक निकाल दी गई है. #FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #CoronacaseInIndia #OxygenCrisis #mycormycosis