¡Sorpréndeme!

गरज के साथ बरसे बादल, हवाओं से मौसम हुआ सुहाना

2021-05-06 614 Dailymotion

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले में मौसम ने करवट ले ली है। सीकर शहर, खंडेला, धोद व आसपास के कई इलाकों में बरसात शुरू हो गई है। जो हल्की तो कहीं मध्यम गति से बरस रही है। तेज हवाओं के साथ हुई बरसात इस बरसात से तापमान में भी कमी होने के साथ मौसम सुहाना हो गया है।