¡Sorpréndeme!

गुजरात: कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

2021-05-05 946 Dailymotion

अहमदाबाद। कोरोना महामारी से गुजरात में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद जिले के एक मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग भंग हुई। कोविड गाइडलाइंस और पाबंदियों का ख्याल किए बिना यहां महिलाएं बड़ी संख्या में बलियादेव मंदिर में एकत्रित हुईं। सभी के सिर पर स्टील के कलश रखे हुए थे। वे जहां से गुजर रही थीं, आपस में इतनी दूरी नहीं रखे थीं कि संक्रमण का खतरा न हो। महिलाओं के कार्यक्रम की यह तस्वीरें वायरल हुईं तो पुलिस को एक्शन लेना पड़ा।