अलवर, 4 मई। राजस्थान में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। खुद सीएम अशोक गहलोत कह चुके हैं कि वे ऑक्सीजन के लिए केंद्र सरकार से भीख मांगने को मजबूर हैं। इधर, अलवर शहर के विधायक संजय शर्मा को जिला कलेक्टर के चैंबर में छह घंटे तक धरना देना पड़ा है। विधायक ने अलवर जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन आवंटन प्रक्रिया का विरोध जताया था।