¡Sorpréndeme!

Tamil Nadu Results Live: तमिलनाडु में स्टालिन का जादू, सड़कों पर कार्यकर्ताओं का जश्न

2021-05-02 11 Dailymotion

Tamil Nadu Election Results Live: तमिलनाडु में स्टालिन (MK Stalin) का जादू, तमिलनाडु की 233 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसमें से 153 सीटों पर डीएमके (DMK) आगे है. यानी रुझानों में डीएमके को बहुमत मिल गई है. वहीं, एआईडीएमके (AIDMK) 76 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 4 सीटों जाती दिख रही है. रुझान देखकर कार्यकर्ता झूम रहे हैं.