¡Sorpréndeme!

तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर 1 दिन में की कार्रवाई, बैंक में ग्राहकों के लिए व्यवस्था की गई

2021-04-29 114 Dailymotion

नगर से जुड़ी नगर हित की एक प्रमुख खबर देखें हमारे साथ एक दिन में हुई कार्रवाई आपको बता दें कि हमने उपरोक्त जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने काफी संख्या में ग्राहकों के जमा होने का प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था जिस पर आज मक्सी तहसीलदार संदीप इवने पटवारी भगवानसिंह गुर्जर मक्सी थाने से एसआई दीपेश व्यास ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर जिला सहकारी प्रबंधक को बोलकर ग्राहकों के लिए टेंट एवं पानी की व्यवस्था करवाई वहीं राष्ट्रीय कृत बैंक जिसमें भारतीय स्टेट बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक सहित सभी बैंकों को अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में व्यवस्था हेतु L D M शाजापुर साहब के उक्त कार्य हेतु अवगत करा दिया है । जल्दी ही व्यवस्था करने का अस्वाशन दिया है।