¡Sorpréndeme!

विधायकों की शादी में उड़ी Corona Guidelines की धज्जियां, किसान की बेटी ने शादी के पैसे भी ऑक्सीजन के लिए दिए

2021-04-28 6,129 Dailymotion

कोरोना काल में जिन्होंने शादी में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का ख्याल रखा उनकी शादी तो बिना बाधा के हो गई, लेकिन जिन्होंने प्रशासन को गच्चा देने की कोशिश की, उनकी निंदा की गई....त्रिपुरा में शादी में नियमों का पालन नहीं हुआ तो डीएम साहब ने आपा खो दिया था...हालांकि बाद में माफी भी मांगी....लेकिन ऐसी कई बड़ी शादियों हुई हैं और रहीं हैं जहां नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं....कई विधायकों की शादी में कोरोना नियम टूट गए,. लेकिन कई लोगों ने मिसाल पेश कर दी...