¡Sorpréndeme!

Viral Video : महिला पार्षद ने बिना मास्क भिक्षा मांग रहे साधुओं को डंडों से पीटा, खुद भी थीं बेमास्क

2021-04-28 664 Dailymotion

हनुमानगढ़, अप्रैल 28। राजस्थान में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है। पहली बार एक ही दिन में मौतों की संख्या 121 तक पहुंच गई। इस बीच राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में कोरोना जागरूकता के नाम पर कांग्रेस के पार्षद किन्नर पूनम ने संतों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसको लेकर संत समाज में गहरा रोष व्याप्त है। वायरल वीडियो में पार्षद पूनम द्वारा संतों को थप्पड़, डंडे से मारपीट के बाद मास्क नहीं लगाने पर टोकने का वीडियो सामने आया है जबकि खुद पार्षद पूनम ने मास्क नहीं लगा रखा था।