¡Sorpréndeme!

Kejriwal सरकार ने जजों के बाद सरकारी 'बाबुओं' के लिए रिजर्व किए 4 hotel ! । वनइंडिया हिंदी

2021-04-28 454 Dailymotion

It is now reported that after the judges, VIP arrangements have been made for officials at 4 places in Delhi. The Delhi government on Tuesday ordered four major hotels in Delhi to be linked with hospitals so that government officials and their family members can be treated.

अब खबर है कि जजों के बाद अब अधिकारियों के लिए दिल्ली में 4 जगहों पर वीआईपी इंतजाम किए है। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली के चार बड़े होटलों को अस्पतालों से लिंक करने का आदेश दिया है ताकि सरकारी अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों का इलाज किया जा सके। विवेक विहार में होटल जिंजर, शाहदरा में होटल पार्क प्लाजा, कड़कड़डूमा के पास होटल लीला एंबियंस, हरि नगर में होटल गोल्डन ट्यूलिप एसेंशियल में अधिकारियों के लिए वीआईपी सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया है.

#COVID19​ #NewDelhi​ #Coronavirus​