कानपुर जूही लाल कालोनी निवासी संजय वर्मा अपने पिता की जान बचाने के लिए Oxygen की जरूरत थी ऑक्सीजन के दर दर की ठोकरे खाने के बाद फजलगंज के बब्बर मेडिकल Oxygen प्लांट पर लाइन में लगे थे दो घंटे तक लाइन में लगने के बाद उनका नंबर नही आया तभी संजय वर्मा के घर से फोन आया घर वापस आ जाओ पिता जी नही रहे।