New Shiksha Niti के तहत CSJM University में अब बीए ,बीएससी व बीकॉम में तीन नहीं बल्कि आठ विषय की पढ़ाई करनी होगी। नए सत्र से इसे लागू करने की तैयारी है। University की स्टीयरिंग कमेटी ने इसे लागू करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।