¡Sorpréndeme!

VIDEO:भूखी बुजुर्ग महिला को शख्स ने दिया खाना, फिर जो हुआ उसे देखकर हो जाएंगे इमोशनल

2021-04-26 5,557 Dailymotion

नई दिल्ली, अप्रैल 26: सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल छू लेने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सड़क किनारे गरीब महिला बैठी दिख रही है। इसी बीच भूखी बुजुर्ग महिला को देखकर शख्स का दिल पसीज गया और उसने बुजुर्ग महिला को पानी की बोतल और खाना देता है। इसके बाद जो वीडियो में होता है, वह देखकर आपका भी दिल भर आएगा। महिला मदद के बदले पैसे भी ऑफर कर देती है।