¡Sorpréndeme!

COVID-19 India: BSF जवान की पत्नी कोरोना से हार गई जिंदगी की जंग, रोते हुए वायरल हुआ था वीडियो

2021-04-26 5,338 Dailymotion

कोरोना काल में आम से लेकर खास तक को बेड नहीं मिला रहा है. लोग हॉस्पिटल के बाहर दम तोड़ रहे हैं. रीवा में BSF जवान (BSF Jawan) बीते दिनों अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी (Corona infected wife) के इलाज के लिए करीब 8 घंटे भटकता रहा. मगर उसे कहीं बेड नहीं मिला...इसका वीडियो वायरल हुआ तो SGM हॉस्पिटल (SGM Hospital) में किसी तरह बेड की व्यवस्था हुई. लेकिन अस्पताल में उसकी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.