¡Sorpréndeme!

आगर के कोविड सेंटर में बड़ौद के युवक की मौत

2021-04-25 13 Dailymotion

बड़ौद। यहां के खटीक मोहल्ला में रहने .वाले निखिल चौहान पुत्र कचरूलाल चौहान को कोरोना के लक्षण के चलते गुरुवार को कोविड सेंटर आगर रेफर किया गया, जहां 24 घंटे अंदर उसकी मौत हो गई। निखिल की शादी भी तय हो गयी थी, लाकडाउन के चलते उसकी शादी नहीं हो सकी। शादी के लि लाकडाउन के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा था।