¡Sorpréndeme!

क्यों नहीं सुधर रहे ये लोग: रीगल चौराहे पर बेवजह घूम रहे युवकों से करवाई उठक-बैठक, बनाया मुर्गा

2021-04-25 128 Dailymotion

कोरोना महामारी के बीच शहर की सड़कों पर लोग बेवजह घूमने निकल रहें है। रविवार को फिर रीगल चौराहे पर बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई की गई। यहां बिना कारण के घूमने पर पुलिस ने लोगों को घर भेजा, कुछ से तो उठक-बैठक भी करवाई, इतना ही नहीं कई जगहों पर तो लोगों को मुर्गा भी बनाकर भी सजा दी गई। यकीन नहीं होता, तो देखिए ये वीडियो।