¡Sorpréndeme!

शर्मनाक ! ऑक्सिजन की गुहार लगाते शख्स से बोले मोदी के मंत्री प्रहलात पटेल I 'ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा'

2021-04-22 2 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री का शर्मनाक व्यवहार
मदद मांग रहे तीमारदार को दी धमकी
ऑक्सीजन मांग रहा था पीड़ित व्यक्ति
कहा ऐसे बोलेगा तो दो खाएगा
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एक तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है दूसरी तरफ जिनसे मदद की उम्मीद की जा रही है उनका चौंकाने वाला चेहरा सामने आ रहा है…जो माननीय वोट के लिए आवाम के सामने हाथ जोड़े घूमते थे आज कुर्सी की अकड़ में उसी आवाम को दो लगाने की धमकी दे रहे हैं…केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना पीड़ित मरीज के परिजन को थप्पड़ मारने की धमकी दी…उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वो ऑक्सीजन की मांग कर रहा था…देखिए केंद्रीय मंत्री के शर्मनाक व्यवहार का ये वीडियो

बाइट-

ये वीडियो मध्य प्रदेश के दमोह कोविड सेंडटर का है…वीडियो देख लिया है तो अब समझ भी लो कि अगर इन सफेदपोश तथाकथित जनहितकारी और जनप्रतिनिधियों से आप अगर मदद मांगने पहुंचे तो आपको ये सब झेलना पड़ेगा…कहने को केंद्रीय मंत्री के आका सबका सहयोग और साथ मिलकर काम करने की सीख सोशल मीडिया पर दे रहे हैं और प्रहलाद पटेल जैसे नेता अपने ही आकाओं की नाक कटवा रहे हैं…ऐसे में जनता का सवाल है कि जो छोटटी छोटी बात पर विपक्षी दलों के नेताओं को कुर्सी छोड़ने की नसीहत देते हैं वो अपने इस नेता की शर्मनाक करतूत पर क्या कुर्सी छोड़ने के लिए नहीं कहेंगे…क्या प्रहलाद पटेल को अपने इस गलत व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए…ब्यूरो रिपोर्ट