¡Sorpréndeme!

Covid Vaccine Stolen_हरियाणा के जींद से चोर चुरा ले गए कोविशील्ड और Covaxin की 1710 डोज चोरी

2021-04-22 4,883 Dailymotion

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के जींद में बड़ी संख्या में वैक्सीन की चोरी का मामला सामने आया है...... यहां के सिविल हॉस्पिटल से कोरोना वैक्सीन की कुल 1710 डोज की चोरी हुई है.... जिसमें कोविशील्ड और Covaxin दोनों शामिल हैं.....जींद के सिविल हॉस्पिटल के पीपीसी सेंटर से कोविशील्ड की 1270 और Covaxin की 440 डोज की चोरी सामने आई है....... इसके साथ ही फाइल भी चोरी हो गई है...