Kanpur के चकेरी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सवारियों से भरी हुई बस में अचानक भीषण Aag लग गई।आनन फानन सवारियों को बस से उतारा गया । इस दौरान पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।सूचना पर पहुंची Fire brigade ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद Aag पर काबू पाया ।