¡Sorpréndeme!

दुकानों के अंदर ग्राहकों को बिठाकर सामान बेच रहे चार दुकानदारों पर कार्रवाई

2021-04-21 14 Dailymotion

शाजापुर। कालापीपल मंडी में आवश्यक सेवाओं की दुकानों की छूट की आड़ में सोमवार को नगर की दुकानें खुलने के बाद मंगलवार को प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई की । दल पूरे नगर में घूमे और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की । मंगलवार को पूरा बाजार सूनसान नजर आया। हालांकि अष्टमी एवं नवमी होने के कारण कई लोग किराना एवं अन्य सामान के लिए नगर की खुली दुकानें तलाशते रहे, लेकिन प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के कारण दुकानदार आधी शटर खोलकर भी सामान नहीं बेच पाए। सुबह 11 बजे नगर परिषद प्रभारी सीएमओ सीएल केथल, राजस्व प्रभारी राजेश सेन, रविंद्र शर्मा सहित नगर परिषद एवं पुलिस का अमला बाजार में निकला। इस दौरान कुछ दुकानदार दुकानों के अंदर ग्राहकों को बिठाकर सामान बेच रहे थे। ऐसे चार दुकानदारों के शटर ऊंचे कर अमले ने चालानी कार्रवाई की। वहीं तीन दुकानदारों ने अमले के समझाने के बाद भी शटर ऊपर नहीं किए, तो इन दुकानदारों को तहसील कार्यालय से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।