¡Sorpréndeme!

लॉकडाउन के डर से प्रवासी कर रहे पलायन

2021-04-20 1 Dailymotion



Lockdown के डर से प्रवासी लगातार पलायन कर रहे हैं ।पिछली बार कोरोना के चलते Lockdown हुआ था। जिसने लोगों की कमर तोड़ दी थी। एक बार फिर मन बनाकर के घर परिवार से दूर परदेश गए थे। सोचा था नए सिरे से काम शुरू करके जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे लेकिन अब फिर से बीते साल जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं ।