¡Sorpréndeme!

मास्क न पहनने पर Delhi Police ने रोका तो महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा। Covid 19 News India

2021-04-19 24 Dailymotion

Corona Updates India: दिल्ली हाईकोर्ट ने भले निजी कार को सार्वजनिक स्थल मानते हुए मास्क पहनना जरूरी कर दिया हो, मगर दिल्ली वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को मास्क नहीं पहनने पर चालान काट रहे पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करते दिखाया जा रहा है। महिला कह रही है कि "ना मास्क पहनूँगी,ना चालान कटवाऊंगी,अपने पार्टनर को यहीं किस करूंगी, बता क्या कर लेगा?"
#CoronaUpdates #DelhiPolice