शाजापुर। सलसलाई नगर के श्री राम मंदिर के पास बाबा रामदेव मंदिर में श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष आनंद मेवाड़ा महासचिव किशोरनाथ राजगुरु राजेन खत्री की ओर से बुधवार रात्रि 8 बजे महा आरती की गई। पश्चात भंडारा किया गया जहां नगर के कई भक्तों ने सम्मिलित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया जो अल सुबह तक तक चलती रही। कलाकार प्रमोद शर्मा, प्रेम मेवाड़ा मुकेश मेवाडा द्वारा प्रस्तुति दी गई!