¡Sorpréndeme!

डॉ. मदनलाल भट्ट ने कोरोना महामारी से बचाव के उपाय सुझाए

2021-04-17 10 Dailymotion

अयोध्या जिले में कोरो ना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से जहां लोग भयभीत हो रहे है आम जन मानस में कोरोना के प्रति खौफ देखा जा रहा है। वहीं डा.मदन लाल भट्ट ने कोरो ना महामारी से बचाव के उपाय सुझाए है। उन उपायों को अपनाकर इस महामारी से बचा जा सकता है। जाने डा.मदनलाल भट्ट के कोरोना महामारी पर सुझाए गए उपाय।