¡Sorpréndeme!

आंधी व बरसात के साथ गिरे ओले

2021-04-16 679 Dailymotion

एंकर: सीकर में मौसम ने आज फिर करवट ली है। आंधी के बाद पिछले तीन घंटे से अंचल के सीकर शहर, पाटोदा, कांवट सहित कई इलाकों में बरसात का दौर देखने को मिल रहा है। जो रुक रुककर बूंदाबांदी तो कभी मध्यम गति के बरस रही है। कांवट में इस दौरान चने के आकार की ओलावृष्टि भी हुई।