¡Sorpréndeme!

भैंसा कुंड: कोरोना से मौतें, लखनऊ के श्‍मशाम घाट पर जलती चिताओं का Video Viral

2021-04-16 64 Dailymotion

लखनऊ, अप्रैल 15: कोरोना से बचाव ही उपाय है। हालात ये हैं हर जगह चीख पुकार, सड़कों पर सरपट दौड़ती एंबुलेंस, अस्पताल में बेड फुल, ऑक्सीजन गुल, श्मशान भरे पड़े हैं। ऐसा ही भयावह मंजर लखनऊ के भैंसा कुंड का, जहां चिताएं जल रही हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर श्‍मशान घाट पर जलती च‍िताओं का ये वीडियो वायरल हो गया है। फेसबुक, व्‍हॉट्सऐप से लेकर ट्व‍िटर तक, हर जगह ये वीड‍ियो शेयर क‍िया जाने लगा। लोगों से अपील की गई कि सावधानी बरते हैं, सतर्क रहें। जरूरी हो तो ही घर से बाहर न‍िकलें। बता दें, इस वीडि‍यो के जर‍िए लोग सरकार द्वारा जारी कोरोना से मौतों के आंकड़ों पर भी सवाल उठा रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि कोरोना से मौतों के आंकड़ों को कम करके बताया जा रहा है।