¡Sorpréndeme!

प्रधान आरक्षक को पुलिस लाइन और होमगार्ड सैनिक को होमगार्ड लाइन भेजा

2021-04-15 2 Dailymotion

शाजापुर। गुरुवार को अंगूर से लदा एक वाहन फोरलेन पर पलट गया था। वाहन में सवार युवक द्वारा वसूली में लगे पुलिसकर्मियों के वाहन के सामने आ जाने और उन्हें बचाने में वाहन पलटने के आरोप लगाए। मामले में एसपी पंकज श्रीवास्तव ने यातायात थाने पर कार्यरत एक प्रधान आरक्षक अमित जाट को लाइन अटैच किया है। जबकि यह पहले से ही लाइन में पदस्थ है। अफसरों के माैखिक आदेश पर यह यातायात थाने पर कार्यरत था। ऐसे में वापस लाइन भेजकर कार्रवाई कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा एक होमगार्ड सैनिक नंद किशोर को भी यातायात थाने से वापस होमगार्ड लाइन भेजा गया है।