¡Sorpréndeme!

जिले में गुरुवार को कोरोना के 258 नए मरीज सामने आए

2021-04-15 20 Dailymotion

शाजापुर। जिले में गुरुवार को कोरोना के 258 नए मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कुल 3392 मरीज कोराना के सामने आ चुके हैं। शासकीय रिकॉर्ड अनुसार अब तक जिले में 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। गुरुवार को 30 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं नैना मिलाकर जिले में अब तक कोरोना के 2324 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। मरीजों की मौत का आंकड़ा भी शासकीय आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। स्थिति यह है कि शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए पलंग भी बमुश्किल उपलब्ध हो पा रहे हैं।