¡Sorpréndeme!

Migrants को घर पहुंचाएंगी Railway की Additional Trains, जानें क्या है पूरा Schedule

2021-04-15 9,463 Dailymotion

Lockdown की आशंका के बीच Gujrat, Maharashtra समेत कई अन्य राज्यों के प्रवासी कामगारों के पलायन करने का सिलसिला जारी है। ऐसे में Railways ने जो Trains चलाई हैं, वह कम पड़ने लगी हैं। लोग Reserve Rangeके कोच में भी बिना Reservation
के आ रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है कि टीटी भी Ticket checking करने नहीं जा रहे हैं। फिर से रेलवे ने इन शहरों के यात्रियों के लिए 13 और ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें रिजर्वेशन कराया जा सकता है।