¡Sorpréndeme!

पंजाबी गायक Nobby Singh का वायरल सिग्नेचर स्टेप्स वाला वीडियो ट्रैक 'ड्रीम गर्ल' रिलीज

2021-04-14 6 Dailymotion

14 अप्रैल को नाबी सिंह अपना अगला ट्रैक ड्रीम गर्ल के लॉन्च इवेंट पर जानी मानी मॉडल अमनप्रीत कौर के साथ चिट चैट सेशन के लिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब पहुंचे ।


ज़ीकी मीडिया द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो आपको गोवा की रोमांटिक सैर कराएगा , वीडियो सांग को पब्लिक मांग पर रिलीज किया गया, क्योंकि इसका ऑडियो ट्रैक, जिसे 2 अप्रैल को जारी किया गया था, को सोशल मीडिया पर दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया मिली।