¡Sorpréndeme!

अस्पताल-ICU-दवा-Vaccine सब तैयार, फिर भी क्यों काबू ने नहीं आ रही Corona की दूसरी लहर_Covid-19 India

2021-04-13 2,412 Dailymotion

Fight against Corona: दवा, अस्पताल, मेडिकल स्टाफ, वेटिंलेटर, वैक्सीन और मास्क-सेनेटाइजर-पीपीई किट जैसे सेफ्टी गेयर...कोरोना से जंग में भारत के पास वो सभी हथियार है जो इस महामारी को हराने के लिए जरूरी है, बावजूद इसके सवाल ये उठता है कि क्या हम कोविड (Covid19) से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं...सवाल इसलिए उठ रहा है कि बेहतर तैयारी के बावजूद कोरोना की दूसरी लहर ने हर तरफ आतंक फैला दिया है...इन्हीं सवालों का जवाब खोज रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.