12 अप्रैल को संघ सरकार की विषय विशेषज्ञ समिति ने भारत में रूसी COVID वैक्सीन 'Sputnik V' के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए डॉ रेड्डी के आवेदन को मंजूरी दे दी। इसके साथ, भारत में अब तीन COVID-19 टीके उपयोग में हैं। आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. राणा एके सिंह ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, “यह एक स्वागत योग्य कदम है क्योंकि और अधिक विलय होगा। क्योंकि जितने अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा, उतना ही कोरोनोवायरस से बचा जा सकेगा।"