कानपुर देहात. यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. ।उधर, सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी उतारकर इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं पंचायत चुनाव मैं अपराधियों को टिकट मिलने पर राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकशी भी कर रहे हैं.। यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने टिकाई जिला पंचायत से निखिल गौतम को टिकट दिया है.। निखिल गौतम पर रूरा थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है.। जिनमें से सबसे बड़ा मामला 2019 का दर्ज है।. जब अवैध रूप से घर में देशी शराब का जखीरा रखने वाले निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.