शाहजहांपुर: जनपद के बदायूं शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर पटना देवकली चौराहे पर मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर से भीड़त हो गयी। जिसमे बाइक सवार ननकू पुत्र सप्पी अहमद पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम कोही थाना परौर दावत खाने बदायूं जा रहे थे बदायूं फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर पटना देवकली चौराहे पर उसावा की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक ट्रैक्टर में घुस गई। घटना की सूचना चौकी इंचार्ज मोहम्मद आरिफ को जब मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर, घायलों को डायल 108 की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही सरिया सीमेंट से भरे ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस के कब्जे में ले ली है।