विरोध के बावजूद सीएम योगी का फैन है विपक्ष
योगी आदित्यनाथ का मुरीद हुआ यूपी का विपक्ष
‘योगी मॉडल’ की विपक्ष ने की जमकर तारीफ
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पढ़े तारीफ के कसीदे
कोरोना से निपटने में सरकार के इंतजामों की तारीफ की
अक्सर प्रदेश की बदहाली का आरोप लगातार योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने वाला विपक्ष अब योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी करता दिख रहा है…तमाम मुद्दों पर सरकार से असहमत रहने वाला विपक्ष कोरोना के योगी मॉडल की तारीफ करता दिखा तो हर कोई हैरान रह गया…प्रदेश में कोरोना का दूसरा फेज कहर बरपा रहा है इस बीच विपक्ष ने योगी आदित्यनाथ के इंतजामों की तारीफ करते हुए…कहा कि सरकार ने जैसे पहले फेस में कोरोना पर कंट्रोल किया था सरकार इस बार भी ऐसा करने में सफल हो जाएगी…कोरोना संक्रमण काल से निपटने और आपदा को अवसर में बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ टाइम मैगजीन से लेकर हावार्ड यूनिवर्सिटी तक में हो रही है…हाल ये है कि हमेशा सरकार पर सवाल उठाने वाला विपक्ष भी आज मुख्यमंत्री योगी के प्रबंधन को देखकर खुद को रोक नहीं पाया…विपक्ष ने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को तेजी से चलाने और कोरोना की रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर सरकार की तारीफ की…आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे में जिस तरह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम -11 बनाकर प्रबंधन किया उससे बेहतर नतीजे आये बल्कि कोरोना की रोकथाम में भी मदद मिल रही है…अब तो विपक्ष भी उनके इन प्रयासों के लिए उनकी सराहना कर रहा है…दरअसल कोविड -19 के रोकथाम के लिए राजभवन में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था…बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विपक्ष की तरफ से नेताओं को बुलाया गया था…इस दौरान जब बैठक शुरु हुई तो कांग्रेस के प्रतिनिधि सुहेल अंसारी और बीएसपी के विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की…कांग्रेस नेता सुहेल अंसारी ने कहा कि ‘सरकार ने जैसे पिछली वेव को सफलता पूर्वक कंट्रोल किया, वैसे ही सरकार इस बार भी काबू करने में सफलता पाएगी…उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार के कोविड कंट्रोल को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की…वहीं बीएसपी नेता लाल जी वर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया…इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का जिक्र किया…उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जनता से संवाद स्थापित करने के लिए कहा गया है…साथ ही हर व्यक्ति घर से निकलते वक्त मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे इसको भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं…योगी ने कहा कि बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से दुकानों और रेहड़ी वालों को हटाकर खुले स्थान में दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है…यही नहीं पंचायत चुनाव के लिए भी सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है…उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के हर नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने के लिए संकल्पित है…सरकार के संकल्प और इंतजामों की विपक्ष के मुंह से तारीफ सुन कई लोग दंग हैं…और सरकार अब दुगुने जोश के साथ काम करने के लिए तैयार है…ब्यूरो रिपोर्ट