¡Sorpréndeme!

धीमी गति से शुरू हुआ सघन टीकाकरण

2021-04-11 4 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-जिले में रविवार को चार दिवसीय सघन टीकाकरण की शुरुआत हो गई। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण किया गया।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि रविवार को टीकाकरण कुछ धीमा रहा। हर रोज की तरह तो लोग नहीं आए। फिर भी शाम तक सैकड़ों लोगों ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण के लिए सुबह नौ बजे के करीब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोग पहुंचे। सरकारी कर्मचारियों ने ज्यादातर टीके लगवाए। दूसरे नंबर पर शिक्षकों की संख्या रही, जो कि विद्यालयों के कारण टीकाकरण नहीं करा पा रहे थे। फरधान, बांकेगंज, कुंभी, गोला, बेहजम, ओयल, मितौली आदि क्षेत्रों में लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण देखने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रवि प्रकाश दीक्षित तथा डॉ. अश्विनी भी विभिन्न क्षेत्रों में बराबर दौरा करते रहे।