छबड़ा में उत्पात, आगजनी के बाद तनाव, पूरे कस्बे में कर्फ्यू लगाने की घोषणा, देखें वीडियो
2021-04-11 8 Dailymotion
छबड़ा में धरनावदा चौराहे पर गत शनिवार को चाकूबाजी की घटना के बाद रविवार को विवाद बढऩे से कस्बे में हिंसा लपटें उठती रहीं। दो पक्षों के लोगों ने ऐसा तांडव मचाया कि कस्बे की शांति भंग हो गई। पुलिस की कमजोरी से उपद्रवी भारी पड़े।