¡Sorpréndeme!

19 अप्रैल तक के लॉकडाउन में इन तारीख को खुलेंगी किराना दुकान

2021-04-11 37 Dailymotion

शाजापुर। शाजापुर शहरी सीमा मे स्थित राशन/किराना की दुकाने दिनांक 12.04.2021 (सोमवार), दिनांक14.04.2021 (बुधवार) व दिनांक 16.04.2021(शुकवार ) को प्रातः 07:00 से प्रातः 11:00 बजे तक खुलेगी। फल एवं सब्जी फेरी/हथ चलित ठेले के माध्यम से दिनांक 12.04.2021 ( सोमवार); दिनांक 14.04 2021 (बुधवार )एवं दिनांक 16.04.2021(शुकवार) को सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक।