¡Sorpréndeme!

गेहूं सहित ट्रैक्टर राख में बदला

2021-04-11 15 Dailymotion

अयोध्या जिले में थाना इनायत नगर के रुरू खास गांव में ट्रैक्टर की शार्ट शर्किट से लगी आग में,गेहूं सहित ट्रैक्टर राख में बदला गेहूं मड़ाई के वक़्त हुआ हादसा शाहगंज पुलिस चौकी अंतर्गत रूरूखास गाव में गेहूँ की मडाई करते समय, ट्रैकटर की शार्ट शर्किट से लगी आग,धूं धूं कर जला गेहूँ सहित ट्रैक्टर बीकापुर तथा मिल्कीपुर फायर की गाड़ियों ने संभाला मोर्चा ग्रामीणों की मदद से फैलती आग पर पाया काबू मडाई कर रहे लोगो में मची रही अफरा तफरी, अरविन्द उर्फ गुड्डू का बताया जा रहा ट्रैकटर सूचना पाकर पहुंचे शाहगंज पुलिस चौकी इन्चार्ज जय किशोर अवस्थी हुआ लाखो का नुकसान।