¡Sorpréndeme!

महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार

2021-04-10 29 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-दिनांक 04.04.2021 को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत लाहौरीनगर स्थित एक खेत से एक अज्ञात महिला का शव मिला था। मृतका की शिनाख्त हेतु किए गए अथक प्रयासों के फलस्वरूप, दिनांक 07.04.2021 को मृतका की पहचान श्रीमती जन्तरा पत्नी स्व॰ कढिले नि0 भुड़वारा थाना गोला जनपद खीरी के रूप में हुई। मृतका के पोस्टमार्टम परीक्षण में मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या करना पाया गया। घटना के संबंध में कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरु की गई।विवेचना के क्रम में, मोबाइल सर्विलांस एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से घटना में एक व्यक्ति की संलिप्तता प्रकाश में आयी जिसकी पहचान संजय भार्गव पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 मछेदिया थाना व जनपद खीरी के रुप में हुई, जो किराए पर रिक्शा चलाता है। संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए बताया गया कि उसकी मृतका से विगत 04-05 वर्षों से घनिष्ठ जान पहचान थी।