¡Sorpréndeme!

टॉप 10 कार वित्तीय वर्ष 2021: मारुति स्विफ्ट, बलेनो जानकारी

2021-04-10 1,254 Dailymotion

वित्तीय वर्ष 2021 कार बिक्री की जानकारी सामने आ गयी है, मारुति की सात कारों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है और हुंडई की तीन मॉडल शामिल है। मारुति स्विफ्ट वित्तीय वर्ष 2021 पहले नंबर पर रही है, पहले पांच स्थानों पर मारुति की कार्स रही है। इसमें हुंडई की तीन मॉडल शामिल है।