¡Sorpréndeme!

महिला का शव नहर के पास इस हाल में मिला, मौके पर पहुंचे एसपी

2021-04-10 18 Dailymotion

महिला का शव नहर के पास इस हाल में मिला, मौके पर पहुंचे एसपी
#Nahar ke kinare mila #Mahila ka shav #Pahuche Sp
गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के तिलाड़ी गांव में आज महिला की हत्या से सनसनी फैल गयी। महिला की बेरहमी से चापड़ मारकर हत्या की गयी है।बताया जा रहा है कि रीता देवी जिनकी उम्र 35 वर्ष के आसपास है कल से ही घर से लापता थी।आज सुबह नहर के पास उसकी लाश मिली।महिला की चापड़ से मारकर निर्ममता से हत्या की गयी थी।महिला के पति केदार राम की तहरीर पर गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी होते ही खुद एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया की नामजद तहरीर मिली है और अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।