शाजापुर। गृह मंत्रालय से मिले आदेश के अनुसार शुक्रवार शाम 6ः00 बजे से सोमवार सुबह 6ः00 बजे तक नगर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार शाम 6 बजते ही अकोदिया में नायब तहसीलदार मुकेष सांवले,थाना प्रभारी अवधेष कुमार शेषा,मुख्य नगर परिषद् अधिकारी बीएस भीलाला, सहित प्रशासनिक अमला पूरे नगर के भ्रमण पर निकला और व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने को कहा। अधिकारीयों की सख्ती देखकर व्यापारी प्रतिष्ठान बंद करते हुए दिखाई दिए। अकोदिया नायब तहसीलदार सांवले ने बताया की गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार मेडिकल,चिकित्सालय पर प्रतिबंध नही रहेगा। साथ ही शनिवार व रविवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक दूध डेयरी कोविड गाइडलाईन के तहत खोली जाएगी। लाॅक डाउन के तहत अगर कोई दुकानदार व्यापार करते हुए पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जाऐगी व जुर्माना किया जाऐगा।