¡Sorpréndeme!

रेमेडिसिवर इंजेक्शन और स्वास्थ्य सेवा विस्तार के लिए कांग्रेस विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

2021-04-10 16 Dailymotion

शाजापुर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीज और कम पड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में शाजापुर शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का उल्लेख करते हुए 5000 रेमेडीसीवर इंजेक्शन शाहजहांपुर जिले के लिए मांगे। साथ ही शाजापुर शहर को 4 जोन में बांटकर फ़ीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाने। कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाने मांग भी की है। दरअसल दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इससे हो रही मौतों को लेकर हर कोई डरा हुआ है इस दौरान जनप्रतिनिधियों की सक्रियता को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। लोगों को कहना था कि ऐसे समय में हमारे जनप्रतिनिधि को आगे आकर व्यवस्थाओं को विस्तार कराना चाहिए।