¡Sorpréndeme!

युवा पत्रकार युगेश सोनी ने संक्रमण से बचाव की जागरूकता के लिये एनीमेशन शार्ट फ़िल्म बनाई

2021-04-09 22 Dailymotion

शाजापुर। कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौर में बहुत तेजी से असरदायी हो रहा है। लॉकडाउन समयावधि में घर बैठे जागरूकता के उद्देश्य से बनाए इस शॉर्ट एनिमेशन वीडियो में युवा पत्रकार और व्यवसायी युगेश सोनी ने कार्टूनिंग के जरिए काफी कुछ सरलता से बताने की कोशिश की है। निवेदन यही कि हम जहां भी हों, संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग करें। वायरस कहीं से भी आया हो, देश-प्रदेश, जिला-शहर और घर तो हमारा ही है न....। उल्लेखनीय है कि श्री सोनी इस तरह के नवाचारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास करते रहते हैं। इसके पहले भी वह चाइना डोर से होने वाले नुकसान को लेकर भी एनीमेशन शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं।